Manipur भारत का एक State है। जिसकी Capital है इंफाल।
मणिपुर के पड़ोसी राज्य हैं, उत्तर में नागालैंड और दक्षिण में मिज़ोरम,
पश्चिम में असम; और पूर्व में इसकी सीमा म्यांमार से मिलती है। यहां के मूल
निवासी मेइती जनजाति के लोग हैं, जो यहां के घाटी क्षेत्र में रहते हैं। इनकी भाषा मेइतिलोन [Meiteilon]
है, जिसे मणिपुरी भाषा भी कहते हैं। यह भाषा 1992 में भारत के संविधान की
आठवीं अनुसूची में जोड़ी गई है, और इस प्रकार इसे एक राष्ट्रीय भाषा का
दर्जा प्राप्त हो गया है। यहां के पर्वतीय क्षेत्रों में नागा व कुकी जनजाति के लोग रहते हैं। मणिपुरी को एक संवेदनशील सीमावर्ती राज्य माना जाता है। मणिपुर का शाब्दिक अर्थ ‘आभूषणों की भूमि’ [Land of Jewels] है। भारत की स्वतंत्रता के पहले यह रियासत थी। आजादी के बाद यह भारत का एक केंद्रशासित राज्य बना।
In English - Manipur
maṇipur is a state in northeastern India, with the city of Imphal as
its capital. Its people include the Meetei, Pangal, Naga, Kuki, and
Mizo, who speak different languages of branches of the Tibeto-Burman
family.
राज्य (State) - मणिपुर
राज्य दिवस (Establishment Day) - 21 जनवरी
राजधानी (Capital) - इम्फाल
उच्च न्यायालय (High Court) - गुवाहाटी
क्षेत्रफल (Area) 22,327 - वर्ग किमी
जिलें (Dist) - 09
सीमा (Boarder) - उत्तर में नागालैंड, दक्षिण में म्यामार (बर्मा) मिजोरम की लुशाई पहाड़ियां, पूर्व में म्यामार तथा पश्चिम में आसाम
पर्वत (Mountain) - मणिपुर पर्वत श्रेणी
पर्वत शिखर (Mountain Peak) - सारामती (3,936 मी)
नदियाँ (Rivers) - इम्फाल, इरिल तथा नाम्बुल
झील (Lakes) - लोकटक
प्रमुख नगर (Major City) - तमेङ्गलोंग
राष्ट्रीय पार्क (National Park) - सिरोही तथा किबुल लाम्जावो
राजकीय पशु (State Animal) - थामन मृग
राजकीय पक्षी (State Bird) - हुन्जू बार बेस्ट फैजेंट
भाषा (Language) - मणिपुरी तथा अंग्रेजी
जनसँख्या (Population) - 27,21,756 (Census 2011)
पुरुष जनसँख्या - 10,95,634 (Census 2001)
महिला जनसँख्या - 10,71,154 (Census 2001)
ग्रामीण जनसँख्या -73.42% (Census 2001)
नागरीय जनसँख्या - 26.58% (Census 2001)
जनसँख्या घन्त्व - 122 प्रति वर्ग किमी
लिंगानुपात (Sex Ratio) - 978 (Census 2001)
अनुसूचित जाती जनसँख्या प्रतिशत - 20.8% (Census 2001)
अनुसूचित जनजाति जनसँख्या प्रतिशत - 34.2% (Census 2001)
साक्षरता दर (Literacy Rate) - 79.85% (Census 2011)
पुरुष साक्षरता दर -80.3% (Census 2001)
महिला साक्षरता दर - 60.5% (Census 2001)
विधानमंडल - एकसदनात्मक
विधानसभा सदस्यों की संख्या - 60
राज्य सभा सदस्यों की संख्या -1
लोकसभा सदस्यों की संख्या -2
प्रमुख कृषि फसल (Major Corps) - चावल
अन्य फसलें - गेंहू, मक्का तथा दालें
प्रमुख शक्ति परियोजनाएं - लोकटक, सिंगोला तथा थाडबल, (सिचाई एवं नियंत्रण) उद्द्योग (Industries) - साइकिल, टेलिविजन सेट, चीनी, सीमेंट, वनस्पति तेल, ग्लूकोज़ कला एवं संस्कृति (Art and Culture) - मणिपुर घाटी के लोग 'मिथी' कहलाते है । यहीं पर पोलो का उत्पत्ति स्थान मन जाता है । मणिपुरी नृत्य भारत का शास्त्रीय नृत्य है । यहाँ भगववान कृष्ण के अनुयायी 'लाइ हरोबा' तथा 'मेरा मंटोग्बा' का त्यौहार मानते है ।
राज्य के महत्वपूर्ण त्यौहार है
- दाले जात्रा, मोईरंग, थान्जिक लाईहराओबा, लाईहराओबा रासलीला, हिकू
हिन्तोग्बा, रासलीला, चियराओबा, निन्गोल चाकोबा, रथजात्रा, क्रिश्मस, कूट,
लुई गाई नी, गन्गोई, ईद उल जुहा और ईद उल फितर ।
राज्य के पर्यटकों के लिए दर्शनीय कुछ स्थान है - श्री
गोविन्द जी मंदिर, खैराबंद बाज़ार (इमा मार्किट) युद्ध में मारे गए सैनिकों
की समाधियाँ, शहीद मीनार, निपूलाल (महिलाओं का युद्ध) स्मारक, इम्फाल,
खोंगाम पट, ओर्किडेरियम, मणिपुर का चिड़िया घर, लंग्थाबल, आई येन ए स्मारक
(मोयीरंग), केइबूल लाम्जाओ नेशनल पार्क, फुबाला, विष्णुपुर का विष्णु
मंदिर, सेंदरा, कैना, वैथोउ झील खोंगजोम युद्ध स्मारक, मोरेह, सिराई गांव,
दजुको, घाटी, उखरूल, सरोई हिल्स, खांगकुई गुफा, माओ, चूडाचंदपुर,
तेमेंग्लांग, बार्क, जलप्रपात, थारो गुफा, एम एम टी ए परिसर (कहराव) आदि ।
(i) मणिपुर का अर्थ है 'मणियों का देश' । (ii) 1891 में मणिपुर ब्रिटिश शासन के अधीन आ गया इसके बाद 15 अक्टूबर 1994 को भारतीय संघ में भाग 'सी' के राज्य के रूप में शामिल हुआ । (iii) बाद में 1957 में इसके स्थान पर एक प्रादेशिक परिषद् गठित की गयी जिसमे 30 चयनित तथा दो मनोनित सदस्य थे । (iv) इसके बाद 1963 में केन्द्रशासित प्रदेश अधिनियम के अंतर्गत 30 चयनित तथा दो मनोनित सदस्यों की एक विधानसभा स्थापित की गयी । (v)
19 दिसंबर, 1961 से प्रशासक के पद का दर्जा आयुक्त से बढाकर उपराज्यपाल
कर दिया गया । 21 जनवरी, 1972 को मणिपुर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला जिसमे 60 सदस्यों वाली विधानसभा गठित की गयी ।
(i) भौगोलिक दृष्टि से यह राज्य दो भागो में बता हुआ है - पर्वतीय भाग में पांच तथा मैदानी भाग में तीन जिलें है । (ii) मणिपुर के उखरूल जिले के शिराय गांव के वनों में स्वर्ग पुष्प कहे जाने वाले शिराय लिली फूल मिलते है, जो विश्व के किसी भी अन्य स्थान में नहीं मिलते । (iii) यहाँ का मुख्य धंधा कटाई - बुनाई और मछिली पकड़ना है । (iv) रेशम के कीड़े पालना एक प्राचीन उद्द्योग है । यहाँ के कला पूर्ण रंगीन कपडे विदेशों में भी लोकप्रिय है । (v) मणिपुर राज्य गुवाहाटी उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में आता है । 14 मार्च, 1992 में इम्फाल में गुवाहाटी उच्च न्यायालय की स्थायी इम्फाल खंड पीठ ने काम करना शुरू कर दिया ।
About Manipur in English - Click Here