Saturday, January 24, 2015

Meghalaya in Hindi

 Meghalaya In Hindi

मेघालय भारत के उत्तर पूर्व का एक State है, मेघालय का क्षेत्रफल लगभग 22,429 वर्ग किलोमीटर है। इसके उत्तर में असम, जो ब्रह्मपुत्र नदी से विभाजित होता है, और दक्षिण में बांग्लादेश है। यहाँ की राजधानी खुबसूरत शहर शिलांग है, मेघालय पहले असम राज्य का हिस्सा था जिसे 21 जनवरी 1972 को विभाजित कर नया प्रान्त बनाया गया।

मेघालय की जलवायु उपोष्ण (उष्ण और शीत के मध्य) तथा आर्द्र है । वार्षिक वर्षा 1200 से.मी. तक होती है जिसके कारण यह राज्य देश का सबसे "गीला" राज्य कहा जाता है । चेरापूंजी, जो राजधानी शिलांग से दक्षिण है, ने एक कैलेंडर महीने में सर्वाधिक बारिश का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है । जबकि इसी शहर के पास के गांव मावसिनराम के नाम सर्वाधिक सालाना बारिश का रिकॉर्ड दर्ज़ है । राज्य का लगभग एक तिहाई हिस्सा वनाच्छादित है । राज्य की गारो, खासी तथा जयंतिया पहाड़ियां उतनी ऊँची नही हैं । शिलांग शिखर, जिसकी उचाई 1966 मीटर है, सर्वोच्च शिखर है । कई गुफाओं में चूने जल की विभिन्न आकृतियां हैं जिनमें स्टेलैक्टाईट और स्टेलैग्माईट जैसी आकृतियां प्रसिद्ध हैं ।  यह देश के उन तीन राज्यों में से एक है जहां ईसाई बहुमत है, अन्य दो राज्य - नागालैंड और मिज़ोरम भी उत्तर पूर्व भारत में ही हैं । खासी लोग कैथोलिक हैं जबकि गारो लोग बाप्टिस्ट।

 राज्य सरकार हंलांकि पर्यटन को बढ़ावा देती है पर अलगाववादी संगठन उल्फा और बोडो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा, गारो पहाड़ियों को अपनी गतिविधियों का केन्द्र बना रहें हैं । घने जंगल तथा बांग्लादेश की सीमा पर अवस्थित होने के कारण यह एक अच्छा गुप्तवास बन जाता है ।

 

राज्य (State) - मेघालय

राज्य दिवस (Establishment Day) - 21 जनवरी

राजधानी (Capital) - शिलांग

उच्च न्यायलय (High Court) - गुवाहाटी

क्षेत्रफल (Area) -  22,429 वर्ग किमी

जिले (Dist) - 11

सीमा (Boarder) - उत्तर तथा पूर्व में असम एवं दक्षिण तथा पश्चिम में बांग्लादेश

पर्वत (Mountain) - खासी, गारो तथा जयंतिया

पर्वत शिखर (Mountain Peak) - शिलांग (१,९३५ मी) तथा नोकरेक

नदियाँ (River) - कृष्णायी, कालू, भुगायी, निताई, सोमेश्वरी, उमत्रू

झीलें (Rivers) - उमियम, माफलंग, उमियाम्ख्वान पुपली, मितुन्द, तथा मितांग, वार्ड्स झील

जल प्रपात (Cascade) - नोहंसर्गिथियांग, उमियाम्ख्वाह, तथा चेरापूंजी

विश्व का सर्वाधिक वर्षा का क्षेत्र - चेरापूंजी तथा मासिनराम पेटी (2,700 मिमी वार्षिक)

वन्य प्राणी विहार (wildlife Sanctuaries) - नाग्लिखेम तथा सीजू

राजकीय पशु (State Animal) - भालू, बिल्ली

राजकीय पक्षी (State Bird)- पहाड़ी मैना

भाषाएँ (Languages) - खासी, गारो तथा अंग्रेजी

जनसँख्या (Population) - 29,64,007 (Census 2011)

पुरुष जनसँख्या (Male Population) - 11,73,078  (Census 2001)

महिला जनसँख्या (Female Population) - 11,42,735 (Census 2001)

ग्रामीण जनसँख्या (Rural Population) - 80.42% (Census 2001)

नगरीय जनसँख्या (Urban Population) - 19.58% (Census 2001)

जनसँख्या घन्त्व - 132 प्रति वर्ग किमी

लिंगानुपात - 972

साक्षरता - 75.5% (Census 2011)

पुरुष साक्षरता दर -65.4% (Census 2001)

महिला साक्षरता दर - 59.6% (Census 2001)

अनुसूचित जाती जनसँख्या प्रतिशत - 0.5% (Census 2001)

अनुसूचित जनजाति जनसँख्या प्रतिशत - 85.9 % (Census 2001)

विधानमंडल - एकसदनात्मक

विधान सभा सदस्यों की संख्या - 60

राज्य सभा सदस्यों की संख्या -1

लोकसभा सदस्यों की संख्या - 2

कृषि पद्धति - स्थानान्तरणशील कृषि

 प्रमुख फसलें - आलू, तेजपात, गन्ना, तिलहन, कपास, जूट, मेस्ता, गेंहू, चावल, मक्का, सुपारी, संतरा, केला

खनिज (Mineral)- कोयल, सिलिमेनाइट, चूनापत्थर, फायरक्ले, डोलोमाइट, फेल्सपार, क्वार्टज़ तथा सीसा बालू

 

उद्द्योग (Industries) - खनिज निष्कर्षण एवं परिष्करण तथा लकड़ी के लट्ठो का निर्माण

हवाई अड्डा - एकमात्र उमरोई में शिलांग हवाई अड्डा

पर्यटन आकर्षण - चेरापूंजी के समीप मौसमी जलप्रपात, शिलांग के खुबसूरत गिरिजाघर, मौसमी की गुफाएं, नार्तियांग की एकाश्म मूर्तियाँ, उमियम झील, सीलू की गुफाएं, नह्समिथियांग जलप्रपात

कला एवं संस्कृति (Arts and Culture) - मेघालय के निवासी नृत्य, संगीत एवं खेलो के प्रेमी है । बेदिन्खान-जयंतिया जनजाति द्वारा की जाने वाली वर्षा की प्रार्थना (वर्षा का त्यौहार) लाहो-जयंतिया जनजाति का लोकप्रिय नृत्य है ।

(i) मेघालय का गठन असम के अंतर्गत 2 अप्रैल, 1970 को एक स्वायत्तशासी राज्य के रूप में किया गया । एक पूर्ण राज्य के रूप मर मेघालय 21 January 1972 को अस्तित्व में आया । (ii) सीलिमेनाईट का 95% भाग इसी राज्य में होता है । (iii) इस प्रदेश का लिखित इतिहास १६वी शताब्दी से ही मिलता है । इस समय असम में अहोम राजाओ का राज था । (iv) मेघालय जिसका शाब्दिक अर्थ है - मेघो का आलय यानी बादलों का घर, मूलतः एक पहाड़ी राज्य है(v) यहाँ मुक्ख्यतः खासी और गारो समुदाय के लोग रहते है । मेघालय के मध्य और पूर्वी भाग में खासी और जयंतिया पहाड़ियां है । (vi) यहाँ के निवासियों का मुख्य भोजन, चावल, सुखी मछली व् मांस है । शिकार के ये व्यक्ति बहुत शौक़ीन होते है । अभी भी धनुष बाण का प्रचलन है । (vii) मेघालय बुनियादी तौर पर कृषि-प्रधान राज्य है । यहाँ की लगभग 80% जनसँख्या आजीविका के लिए मुख्य रूप से खेती-बाड़ी पर निर्भर है ।

(i) चावल और मक्का यहाँ की प्रमुख फसलें है । इनके अतरिक्त संतरे (खांसी मंदारिन), केला, कटहल और आलूबुखारा, नाशपाती तथा आडू जैसे फसलों के लिए भी मेघालय बहुत प्रसिद्ध है । परंपरागत ढंग से उगाई जाने वाली नगदी फसलों में आलू, हल्दी, अदरक, कालीमिर्च, सुपारी, पान, टैपियोका, छोटे रेशे वाली कपास, पटसन और मेस्टा, सरसों और तोरिया शामिल है (ii) इस समय गैर परम्परागत फसलें जैसे - तिलहनो (मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी, काजू, चाय और काफी, मशरूम, जड़ी-बूटियाँ, आर्किड, और व्यवसायिक दृष्टि से उगाये जाने वाले फूलों की खेती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । (iii) इस राज्य के चेरापूंजी तहसील में 'मासिनराम' स्थित है जहाँ पर संसार में सबसे अधिक वर्षा होती है ।

Click Here  More About Meghalaya in English

2 comments:

  1. मेघालय भारत हेतु धरती का स्वर्ग है किन्तु कुछ अवसरवादियों के चलते यहाँ का अपेक्षित विकास नहीं हुआ .
    http://www.transportinindia.in/index.html

    ReplyDelete
  2. मेघालय भारत हेतु धरती का स्वर्ग है किन्तु कुछ अवसरवादियों के चलते यहाँ का अपेक्षित विकास नहीं हुआ .
    http://www.transportinindia.in/index.html

    ReplyDelete