अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) भारत (India) के उत्तर पूर्वी राज्यों में से एक है। अरुणाचल प्रदेश को "उगते सूर्य का पर्वत" भी कहा जाता है। प्रदेश की सीमाएँ पूर्व मे बर्मा/म्यांमार, पश्चिम मे भूटान, उत्तर मे तिब्बत, दक्षिण मे असम और दक्षिणपूर्व मे नागालैंड से मिलती हैं। ईटानगर राज्य की राजधानी है। प्रदेश की मुख्य भाषा हिन्दी और असमिया है। अंग्रेजी भी धीरे धीरे लोकप्रिय हो रही है।
राज्य (State) - अरुणांचल प्रदेश
राजधानी (Capital) - ईटानगर
राज्य दिवस (Establishment Day) - 20 फ़रवरी
उच्च न्यायालय (High Court) - गुवाहाटी
क्षेत्रफल (Area) - 83,743
सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला (Biggest Dist Area) - दिबांग घाटी (13,029 किमी)
न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला (Smallest Dist Area) - तवांग (2,172 किमी)
जनसँख्या (Population) - 13,82,611 (Census 2011)
पुरुष जनसंख्या (Male Population) - 5,79,941 (Census 2001)
महिला जनसंख्या (Female Population) - 5,18,027 (Census 2001)
ग्रामीण जनसंख्या (Rural Population) - 79.25% (Census 2001)
शहरी जनसंख्या (Urban Population) - 20.75% (Census 2001)
जनसंख्या घनत्व (Population Density) - 13 प्रति वर्ग किमी
लिंगानुपात (Sex Ratio) - 892 (Census 2001)
कुल साक्षरता (Literacy Rate) - 66.95%
पुरुष साक्षरता दर (Male Literacy Rate) - 63.8%
महिला साक्षरता दर (Female Literacy Rate) -43.5%
कुल अनुसूचित जाति जनसंख्या का अनुपात (SC Population Ratio) - 0.6%
कुल अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का अनुपात (ST Population Ratio) - 64.2%
राजकीय पशु (State Animal) - ताकिन
राजकीय पक्षी ( State Bird) - पीकाक फैजेंट
राष्ट्रीय पार्क (National Park) - नामदफा
अभयारण्य (Sanctuary)- ईटानगर, लाली, पाखुई, तथा मेहाओ
प्रमुख नगर (Major Cities) - अनीनी, एलांग, खोंन्सो, जेरो, तेजू, पासीघाट, सेप्पा, तवांग, पास्सीघाट, बोमडीला ।
जिलो की संख्या (Number of Dist) - 16
सीमा (Border) - उत्तर -पूर्व में तिब्बत और चीन, दक्षिण में आसाम तथा नागालैंड, पूर्व में म्यांमार तथा पश्चिम में भूटान।
भाषाएँ (Languages) - मोनपा, आँका, मिजी, शेरदुकपेन, अपातानी, खामती, नीशिंग वांछु नाकटे ।
राज्यसभा सदस्यों की संख्या (Rajya Sabha Member) – 1
विधानमंडल (Legislature) - एकस्दनीय
विधानसभा सदस्यों की संख्या (Number of MLA) - 60
लोकसभा सदस्यों की संख्या (Lok Sabha Member) - 2
वन-क्षेत्र (Forest Area) - 51,540 वर्ग किमी
राजधानी (Capital) - ईटानगर
राज्य दिवस (Establishment Day) - 20 फ़रवरी
उच्च न्यायालय (High Court) - गुवाहाटी
क्षेत्रफल (Area) - 83,743
सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला (Biggest Dist Area) - दिबांग घाटी (13,029 किमी)
न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला (Smallest Dist Area) - तवांग (2,172 किमी)
जनसँख्या (Population) - 13,82,611 (Census 2011)
पुरुष जनसंख्या (Male Population) - 5,79,941 (Census 2001)
महिला जनसंख्या (Female Population) - 5,18,027 (Census 2001)
ग्रामीण जनसंख्या (Rural Population) - 79.25% (Census 2001)
शहरी जनसंख्या (Urban Population) - 20.75% (Census 2001)
जनसंख्या घनत्व (Population Density) - 13 प्रति वर्ग किमी
लिंगानुपात (Sex Ratio) - 892 (Census 2001)
कुल साक्षरता (Literacy Rate) - 66.95%
पुरुष साक्षरता दर (Male Literacy Rate) - 63.8%
महिला साक्षरता दर (Female Literacy Rate) -43.5%
कुल अनुसूचित जाति जनसंख्या का अनुपात (SC Population Ratio) - 0.6%
कुल अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का अनुपात (ST Population Ratio) - 64.2%
राजकीय पशु (State Animal) - ताकिन
राजकीय पक्षी ( State Bird) - पीकाक फैजेंट
राष्ट्रीय पार्क (National Park) - नामदफा
अभयारण्य (Sanctuary)- ईटानगर, लाली, पाखुई, तथा मेहाओ
प्रमुख नगर (Major Cities) - अनीनी, एलांग, खोंन्सो, जेरो, तेजू, पासीघाट, सेप्पा, तवांग, पास्सीघाट, बोमडीला ।
जिलो की संख्या (Number of Dist) - 16
सीमा (Border) - उत्तर -पूर्व में तिब्बत और चीन, दक्षिण में आसाम तथा नागालैंड, पूर्व में म्यांमार तथा पश्चिम में भूटान।
भाषाएँ (Languages) - मोनपा, आँका, मिजी, शेरदुकपेन, अपातानी, खामती, नीशिंग वांछु नाकटे ।
राज्यसभा सदस्यों की संख्या (Rajya Sabha Member) – 1
विधानमंडल (Legislature) - एकस्दनीय
विधानसभा सदस्यों की संख्या (Number of MLA) - 60
लोकसभा सदस्यों की संख्या (Lok Sabha Member) - 2
वन-क्षेत्र (Forest Area) - 51,540 वर्ग किमी
पर्यटन आकर्षण
(Tourist Places) - तवांग, दीराग, बोमडीला, टीपी, ईटानगर, मालिनीथान,
लीकाबाली, नामद्का, परशुरामकुंड, भीष्मनगर, पीशीघाट, अलोंग, तेजू, मियाओ,
रोइंग, दापोरीजो, नामदफा, खोंसा ।
कला एवं संस्कृति (Arts and Culture) - राज्य के उत्तरी क्षेत्र की वेशभूषा, धर्म, सामाजिक दशाए तथा भाषाएँ तिब्बत से प्रभावित, पूर्वी क्षेत्र में रहने वाली खामित जैसी जनजातियों पर बर्मी संस्कृति का प्रभाव जबकि दक्षिणी क्षेत्र असामी संस्कृति से प्रभावित है । राज्य के तवांग में एक विशाल बौद्ध विहार है ।
कला एवं संस्कृति (Arts and Culture) - राज्य के उत्तरी क्षेत्र की वेशभूषा, धर्म, सामाजिक दशाए तथा भाषाएँ तिब्बत से प्रभावित, पूर्वी क्षेत्र में रहने वाली खामित जैसी जनजातियों पर बर्मी संस्कृति का प्रभाव जबकि दक्षिणी क्षेत्र असामी संस्कृति से प्रभावित है । राज्य के तवांग में एक विशाल बौद्ध विहार है ।
अरुणांचल प्रदेश का आधुनिक इतिहास 24 फ़रवरी, 1826 को संम्पन्न हुई यडाबू संधि के बाद असम में ब्रिटिश शासन लागू होने से शुरू होता है ।
1962 से पहले इस क्षेत्र को नार्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (नेफा) के नाम से जाना जाता था तथा संवैधानिक रूप से यह असम का एक हिस्सा था ।
(i)
इस क्षेत्र के सामरिक महत्व के कारण1965 तक यहाँ के प्रशासन की देख भाल
विदेश मंत्रालय करता था । बाद में असम के राज्यपाल की मार्फ़त यहाँ का
प्रशासन गृह मंत्रालय के अधीन कर दिया था । (ii) 1972 में इशे केंद्रशासित क्षेत्र बना दिया गया और इसका नया नामकरण अरुणांचल प्रदेश किया गया । (iii) 20 फ़रवरी,1987 को यह भारतीय संघ का 24वा राज्य बना । (iv)
यहाँ अनेक जन-जातियाँ है जिनमे है - मोनपा, किश्मी, डफला, तागिन, अबर,
गालोग, अपातानी, मेम्बो, मिरी, रामो, बोकार, पाइलिबो व् बोरी ।
यहाँ के प्रशिद्ध लोक नृत्य (Famous Traditional Dance) -
वान्को नृत्य, मिश्मी (शास्त्रीय) नृत्य, डीगारू मिश्मी (बगैया) नृत्य,
खाम्प्टी नृत्य, का फिफाई नृत्य (ड्रामा), पोनुन्ग नृत्य (अदिस),
सादिनुकिसो (अकास) ।
यहाँ की अर्थव्यवस्था जो मुक्खयतः 'झूम' खेती पर आधारित थी, उसमे धीरे-धीरे परिवर्तन आने लगा है ।
नकदी फसलों, जैसे - आलू एवं बागवानी की फसलो जैसे सेब, संतरे और अनन्नास आदि को बढ़ावा देकर कृषि अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के लिए कदम उठाये गए है ।
राज्य
की विशाल खनिज सम्पदा जैसे कोयला, तेल, और गैस, डोलोमाइट, चूनापत्थर,
ग्रेफाइट, संगमरमर, सीसा और जिंक आदि का पता लगाने तथा उसके संरक्षण के लिए
1991 में अरुणांचल प्रदेश खनिज विकास और व्यापार निगम लिमिटेड की स्थापना
की गयी । इस निगम ने चेंगलोंग जिले के खरसांग क्षेत्र में नामचिक-नामफुक
कोयला क्षेत्र को अपने अधिकार में ले लिया है ।
राज्य
के कुछ महत्वपूर्ण त्योहारों में अदीस लोगो द्वारा मनाये जाने वाले मोपिन
और सोलुंग, मोनपा लोगो का त्यौहार, लोस्सार, जोमू, चोस्कर, हिल्समीरीज और
शेरडेकपेन का बोरी-बूट, अपतानी लोगो का ट्री, तगिन लोगो का सी-दोंन्याई, सी
काम, इदु समुदाय का रेह, मिशी लोगो का न्योकुम, और नोक्ते समुदाय का
त्यौहार चालो लोकू शामिल है ।
For Complete Information about Arunachal Pradesh in English - Click Here
No comments:
Post a Comment